चतरा, जुलाई 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर एक आरोपी को राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्रौल के खिखिर खोड़ा निवासी सिकन्दर राम है। इस आशय की पुष्टि करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि तेलियाडीह निवासी धनेश्वर साव के प्राथमिकी कांड संख्या 121 / 25 के तहत सीएल एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया। इसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे छापामारी की गई। इस दौरान आरोपी सिकन्दर राम घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक देशी राइफल, लकड़ी का टूटा हुआ राइफल का बट एवं बॉडी, घटना मे प्रयुक्त कबीर गंझु के घर से ग्लैमर मोटर साइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अपने स्वीकारोक्ति ब...