चतरा, अगस्त 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा नदी में छठ घाट की सीढ़ी चौड़ीकरण, रेलिंग लगाने और साफ सफाई को लेकर एनटीपीसी की एक टीम ने टंडवा नदी का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों की समस्याओं से मुखिया सुनीता देवी और उनके पति सभाष दास ने प्रबंधन को अवगत कराया। मुखिया पति सुभाष दास ने बताया कि छठ में व्रतियों को मुश्किले आती है जिसका ध्यान आकृष्ट कराया गया था। जिसके मद्देनजर एनटीपीसी की टीम टंडवा दूर्गा मंडप परिसर में स्टेज को संवारेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...