रांची, फरवरी 21 -- रातू। थाना क्षेत्र के काठीटांड निवासी शिवम कुमार की गुरूवार दोपहर पॉकेटमारो ने पर्स उडा ली। शिवम कुमार ने बताया कि मुझे टंडवा जाना था जिसके लिए मै काठीटांड चौक में खडा था इसी बीच पॉकेटमारो ने कब मेरी पर्स चोरी कर ली इसका पता नही चल पाया। पर्स चोरी हो जाने के बाद उन्होने टंडवा जाने का विचार छोड दिया। शिवम ने बताया कि पर्स में लगभग ढाई हजार रूपया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...