चतरा, फरवरी 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी से प्रभावित गांवों को जीरो कट बिजली सुनिश्चित के लिए कर्णपूरा प्लांट के एचओपी एस के सुवार ने जेवीएनएल को पहली किस्त 7.50 करोड़ की राशि भुगतान कर दिया है। यह कदम सांसद कालीचरण सिंह, विधायक उज्जवल दास और पूर्व विधायक किसुन कुमार दास के कारण एनटीपीसी ने उठाया। बताया गया कि बिजली को लेकर भाजपा का आंदोलन पिछले साल हुई थी। जिसमें बड़कागांव में सबस्टेशन बनाकर सरकारी बिजली देने की सहमति बनी थी। इस योजना पर जेबीएनएल ने लगभग 14-15 करोड़ खर्च का स्टीमेट बना कर एनटीपीसी को सौंपा था। यह राशि तीन किस्तों में एनटीपीसी जेबीएनएल को देगा। जिसमें पहला राशि भुगतान कर दिया गया है। इसकी पुष्टि एनटीपीसी के एक अधिकारी अभिषेक आनंद ने किया। इधर टंडवा को बिजली सुनिश्चित करने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा 7.50 करोड़ की प...