चतरा, अगस्त 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आजादी के लगभग 77 सालों के बाद चतरा और हजारीबाग जिले के सीमाओं को जोड़ने वाली लोहरा-हेसातू नदी पर पुल बनेगा। इसके लिए जिला परिषद के अधिकारियों ने मंगलवार को उक्त नदी का लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई का आकलन किया। बताया गया चतरा सांसद कालीचरण सिंह और विधायक उज्जवल दास के प्रयास से सालों से उपेक्षित इस पुल को जमीन पर उतारने का काम होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार चतरा जिले के टंडवा और हजारीबाग जिले के केरेडारी सीमा पर स्थित है लोहरा हेसातू नदी है। जिस पर पुल न होने से आसपास के ग्रामीण और स्कूली बच्चों को 77 सालों से बरसात के दिनों में भी नदी पार करना पड़ रहा था। आसपास के गांव आदिवासी बहुल है। बताया गया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला परिषद के अभिषेक चौधरी अपनी टीम के साथ मंगलवार को नदी का मापी किया। इसके बाद ...