चतरा, अक्टूबर 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने टंडवा के सर्वांगीण विकास के लिए दस भाजपाइयों को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इसमें मिथलेश गुप्ता को सिमरिया विस, ईश्वर पांडे को ब्लाक अंचल और थाना , जिप सदस्य देवंती देवी (तेलियाडीह) अनुमंडल सिमरिया समाज कल्याण विभाग, रामचन्द्र प्रसाद (मिश्रौल), पेयजल एवं स्वक्षता विभाग, महेन्द्र साहू (लेम्बुआ) श्रम एवं कौशल विकास विभाग, पंसस आशा सिंहा (खद्यैया) शिक्षा विभाग, रमेश राणा (काढ़मदिरी) वन एवं पर्यावरण विभाग, जगदीश महतो (उपकापानी) _ कृषि एवं पशुपालन विभाग, सुरेश यादव स्वास्थ्य विभाग, मुकेश कुशवाहा (डहु), खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग का बागडोर सौंपा गया है। जबकि इसके पूर्व सुनील चौरसिया को एनटीपीसी, प्रेम विकास को सीसीएल तथा राजेन्द्र सिंह को पुलिस अनुमंडल का प्रतिनिधि मनोन...