चतरा, दिसम्बर 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखण्ड सरकारी आश्वासन समिति के सदस्य कुमार उज्जवल ने टंडवा प्रखंड की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट किया है। विधायक ने एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर टंडवा शहीद चौक से गुप्ता चौक मेन रोड होते हुए डीएवी स्कूल तथा जोड़ा तालाब तक जाने वाली सड़क की अविलंब मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि यह सड़क एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित क्षेत्र में स्थित है और वर्तमान में इसकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आम नागरिक...