गढ़वा, सितम्बर 25 -- रमना। अवैध शराब के निर्माण और कारोबार पर रोक लगाने के लिए बुधवार को पुलिस ने टंडवा और करचा गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने कार्रवाई कर मौके पर तैयार अवैध शराब और बड़ी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार लंबे समय से इन इलाकों में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और अवैध शराब तैयार करने के उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि संबंधित लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...