चतरा, जनवरी 19 -- टंडवा निज प्रतिनिधि केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी का कहना है कि चंद्रगुप्त में उत्पादन आरंभ नहीं होने से गांव के अधिकांश युवा हताश और निराश हैं। प्रमुख ने कहा है रोजगार जब दरवाजे पर आयी तो अड़चनें आना अच्छी बात नहीं है। सरकार एक ओर निवेशकों को झारखंड आमंत्रित कर रही है वहीं नयी माइंस अधर में है। उन्होंने जीएम संजीव कुमार से मुलाकात कर माइंस से उत्पादन शीघ्र करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...