चतरा, सितम्बर 23 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के विस्थापित और प्रभावित सरकारी स्कूलों के बच्चों की उन्मूखी विकास के लिए 40 सरकारी स्कूलों के बीच सीसीएल 400 बेंच डेस्क विचरण करेगी। इसकी शुरुआत मंगलवार को आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने कोयद , बिरहोर टोला, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल टंडवा समेत अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य को देकर किया । हर स्कूल को लगभग 15 से 20 बेंच डेस्क दिये जायेंगे। इस योजना पर सीसीएल 32 लाख खर्च की है। हर स्कूल को दिये जा रहे आधुनिक मॉड्यूलर डेस्क-बेंच में तीन छात्र बैठ सकते हैं। बेंच डेस्क देते महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब बच्चों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिले। विद्यार्थियों को आरामदायक और उचित बैठने की सुविधा प्रदान करना सीसीएल की सामाजिक जिम्म...