चतरा, नवम्बर 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा, केरेडारी और पिपरवार में प्रशासन के खिलाफ तीसरे दिन भी हाइवा एसोसियेशन का हड़ताल रविवार को कोयलांचल में जारी रहा। इस मामले में टंडवा के सूर्य मंदिर परिसर में हाइवा मालिकों की एक बैठक हुई, जिसमें सीएम से एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मिलने का निर्णय लिया। जानकारी के एनटीपीसी और सीसीएल में लगभग तीन से चार हजार हाइवा मालिक 14 नवंबर से पुलिस प्रशासन के मनमाना जांच के खिलाफ बेमियादी हड़ताल पर चले गये है। इससे एनटीपीसी और सीसीएल का अबतक तीन लाख टन कोयला और 27 हजार टन राख की ढूलाई नहीं हो पायी। इधर इस आंदोलन को धारदार बनाने के लिए हाइवा एसोसियेशन सीएम से लेकर सांसद विधायक के पास जनसंपर्क चलाने का निर्णय लिया। संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हड़ताल के कारण आम्रपाली, केरेडारी माइंस, पिपरवार और एनके एरिया...