चतरा, सितम्बर 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा प्रखंड के गांव से लेकर शहर में पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को पंडालों में कहीं माता दूर्गा के छठे स्वरूप माता कात्यायनी तो कहीं सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी। सोमवार को भेल भरनी के साथ हर पंडाल में माता की पट खुलेगी। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टंडवा के डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने विभिन्न पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान डीएसपी ने सेरनदाग, खधैया, धनगडा तथा टंडवा के कुछ पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान खधैया में पूजा कमेटी के नागेश्वर प्रजापति, रामदेव राणा तथा देवनाथ महतो आदि ने अंगवस्त्र देकर डीएसपी का स्वागत किया। डीएसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर कमेटियों को दिशा निर्देश भी दिये। बताया गया कि टंडवा बाजार टांड़, गाड़ीलौंग, कुमडाग,राहत,सिसय व सराढू समेत अन्य ...