चतरा, जून 21 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। पिछले पांच दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश से लोगों का कमरतोड़ दिया। टंडवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में 63 मकान क्षतिग्रस्त हुए तो 40 दूकानों के समान बर्बाद हो गये। लेम्बुआ गांव में दिवार गिरने से एक नवजात की मौत हो गयी,बिरबीर गांव में मचान गिरने से दो मवेशियों की मौत हुई। टंडवा में बारिश से हुई क्षति का एक रिपोर्ट टंडवा अंचल सीओ बिजय दास ने क्षति का आकलन करते हुए जिला अपर समाहत्र्ता को सौंपा है। बताया गया कि चतरा जिले में क्षति का आकलन स्वयं सीएम हेमंत सोरेन ने किया है। बताया गया कि इसके अलावे कल्याणपुर पंचायत के हफुआ में डायवर्सन बहा,कबरा पंचायत सचिवालय जाने की सड़क बह गयी तथा मिसरौल पंचायत में एक डायवर्सन बहने की रिपोर्ट जिला प्रशासन के समक्ष हुआ है। सीओ के अनुसार अधिकतम 95 हजार रूपये की सहायता सरकारी...