चतरा, सितम्बर 15 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली परियोजना से जूडे पोकला उर्फ कसियाडीह के ग्रामीणों की बैठक पंचायत भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी तथा संचालन दिलीप कुमार अम्बष्ट ने किया। बैठक में विस्थापन, मुआवजा पुनर्वास, रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में उपरोक्त मामलों पर एक प्रतिनिधिमंडल आम्रपाली महाप्रबंधक से मिलकरजानकारी लेगा। इसके लिए छह सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें दिलीप कुमार अम्बष्ट, राम अवतार राम, रफूल अंसारी, रंजीत कुमार महतो, राजेश कुमार और विजय ठाकुर तथा मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं उपमुखिया को पदेन सदस्य शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...