चतरा, जून 7 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। आम्रपाली से प्रभावित टंडवा सिमरिया रोड के उड़सू मोड़ के समीप शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवारी युवक को टक्कर मार दी। जिससे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। यह घटना तब हुई जब मैजिक वाहन सब्जी लेकर सिमरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार 32 वर्षीय अजीत सिंह को चपेट में ले लिया। घटना के बाद युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया लेकिन हजारीबाग पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना मे मृतक युवक की पहचान बड़कागांव थाना क्षेत्र के ऊरूब गांव निवासी गया सिंह के 32 वर्ष के पुत्र अजीत सिंह के रूप में की गई। घ...