चतरा, सितम्बर 30 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई ।जहां सुबह से ही मंदिरों और पड़ालो में मां भगवती के दर्शन और डालिया चढ़ाने लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं,और दिन भर भक्तों का पूजा अर्चना चलता रहा ।हर तरफ भक्त माता की भक्ति में डुबे रहें ।पंडालों में मंत्रोच्चार के बीच वातावरण भक्तिमय बन गया ।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में माता की झलक पाने के लिए भक्तों का हुजूम लगा रहा ।वहीं संध्या बलि में भक्तों ने ईख,सेब,भतूया,नारियल की बलि अर्पित किया।दूसरी ओर जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाला हुए हैं।मेले में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए मंगलवार देर रात से ही दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और पुलि...