चतरा, फरवरी 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के 78 गांवों में मनरेगा से 1877 योजनाओं की रॉ मेटरियल की आपूर्ति करने वाले टंडवा के तीन वेंडरों के स्टॉक की जिला प्रशासन जांच करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में डीडीसी ने टंडवा सीओ के पास विभागीय पत्र भेजकर स्टाक, सप्लाई,रायल्टी और जीएसटी संबंधित दस्तावेज की जांच करने को कहा है। इस संबंध में सीओ बिजय कुमार दास ने बताया कि मनरेगा योजनाओं में मेटेरियल की सप्लाई की जांच का आदेश मिला है। जिसका जांच शीघ्र होगा। इधर गुरुवार को समीक्षा के दौरान विधायक उज्जवल दास को पता चला कि वेंडर मेटेरियल नहीं 40 फीसदी कमीशन काट कर कथित लाभुक को पैसा भुगतान होता हैं। इधर भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास मालाकार का आरोप है कि मेटेरियल सप्लाई के नाम पर करोड़ों का हेरा फेरी है सीबीआई जांच करें तो कई नौकरशाह नपें...