चतरा, जून 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। निरबिसरा की पानी ने टंडवा में भयंकर तबाही मचायी है। शहर के दूकानों में पानी जमा हो जाने से दुकान के मालिकों की आर्थिक कमर तोड़ दी। इसके लिये दूकान मालिक सीधा एनटीपीसी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसी मामले में एनटीपीसी और प्रशासन से मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार को बाढ से पीड़ित दूकानदारों की एक बैठक शनिवार को दूर्गामंडप के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता टंडवा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी तथा संचालन कांग्रेस नेता सुभाष कुमार दास ने किया। बैठक में बाढ के पानी से क्षति का आकलन करते हुए चतरा डीसी को पीड़ित दूकानदारों की सूची सौंपने का निर्णय लिया गया। मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि टंडवा के पार्वती बहना गारमेंट्स के 20 लाख,मो एहसान का 20 लाख का बैट्री और इनवाइटर, बी श्रीवास्तव का 10 लाख,प्रतिभा का 5 लाख,सगु...