चतरा, मई 13 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। शिवपुर कठौतिया रेलवे बेड बनाने में फौरेस्ट लैंड से अवैध तरीके से मिट्टी की उत्खनन टंडवा में जोरों पर है। बगैर एनओसी लिए कंपनियां मिट्टी का उत्खनन और ढूलाई कर रही हैं। इस संबंध में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने मिट्टी लदा एक हाइवा को जब्त कर सनसनी मचा दिया। इस मामले में हाइवा के चालक नकुल प्रसाद सोनी को गिरफ्तार कर वन विभाग ने जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शिवपुर से कठौतिया तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए बेड का निर्माण कुछ कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें लाखों टन क्यूबिक मीटर मिट्टी लगाये गये और लगाये जाने है। वन विभाग का आरोप है कि रायल इंफ्रा और इरकोन कंपनी बगैर अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिए जंगलों से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रही है। इस मामले में रेंजर ने अबतक तीन कंप्लेन केश किया है इसमें 554,5...