चतरा, अगस्त 14 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। सरकार के निर्देश पर जनवितरण प्रणाली के दूकानदार उपभोक्ताओं के बीच 21451 साड़ी, धोती 12871 तथा 8580 लूंगी बांटेंगे। बताया गया साल भर में एक बार झारखंड सरकार कपड़ों का वितरण करती है। एमओ बिनोद बाडा ने बताया कि इसका लाभ अन्त्योदय, पीएच और ग्रीन कार्डधारियों को मिलेगा। टंडवा में 92 डीलर है। इससे टंडवा के अन्त्योदय, पीएच और ग्रीन कार्डधारियों में खुशी की लहर है। बताया गया कि पहले से गरीब परिवार के लोग इसकी इंतेजार में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...