चतरा, नवम्बर 21 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा सिमरिया रोड के धनगडा घाटी के पास एक ट्रक की चपेट में आने से 22वर्षीय युवक सुरेन्द्र की मौत हो गयी। यह घटना शुक्रवार की सुबह पौने छह बजे तब हुई जब बाइक सवार सुरेन्द्र सिमरिया की ओर जा रहा था। मृतक केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी प्रभु साव का पुत्र था। इधर इस घटना से क्षुब्ध परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर टंडवा सिमरिया रोड को धनगडा के पास जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार अपनी बाइक से सिमरिया होते हुए लमटा की ओर जा रहा था। दूसरी विपरीत दिशा से कोल ट्रक टंडवा की ओर आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। वहीं ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही बिलाप और चित्कार से सबकी आंखें नम हो गयी...