चतरा, जून 23 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। बाढ़ के पानी से टंडवा के दुकानदार और परिवार को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके लिए चतरा डीसी ने जिला स्तरीय तीन अधिकारियों के एक टीम का गठन किया है जो सोमवार को टंडवा में जायजा लेगा। इधर विधायक उज्जवल कुमार दास ने रविवार को टंडवा का दौरा किया। इस दौरान बाढ़ पीड़ित दुकानदार और परिजनों से मुलाकात कर उनके आर्थिक नुकसान के कारणों का जाना। दुकानदारो ने कहा कि एनटीपीसी के गलतियों से नदी का पानी शहर में घुस रहा है। दुकानदारो की पीड़ा सुनने के बाद विधायक ने चतरा डीसी से बात कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। बताया गया कि विधायक ने चुन्दरू परिसर और पीपा पुल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विधायक ने एनटीपीसी प्रबंधन से बात कर कहा कि भविष्य में बाढ़ का पानी शहर में न घुसे इसका उपाय एनटीपीसी निकाले। विधा...