चतरा, मार्च 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने टंडवा बाइपास में जलापूर्ति योजना को लेकर रखे गए पाइप चोरी करते हुए नौ को धर दबोचा है।साथ ही चोरी में प्रयुक्त छ चक्का वाहन समेत एक एसयूवी भी जब्त किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश के नितिश कुमार साहु, दिलीप कुमार, धनबाद जिला के संतोष कुमार भुइया, अजय कुमार, विक्रम कुमार, जीतेन्द्र कुमार, चुन्नु यादव, राजेश भुइयां तथा छोटू कुमार का नाम शामिल है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली कि राहम बाइपास में पूल के किनारे रखे जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी करे के उद्देश्य से ट्रक मे लोड किया जा रहा था। सूचना सत्यायन के लिए तत्काल छापामारी दल का गठन किया गया। जैसे ही छापामारी दल बाइपास रोड में पहुंची सभी लोग भागने लगे। जिन्हे ...