चतरा, अक्टूबर 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा अंचल के घाघरा गांव के सीएनटी से जुड़े एक जमीन को हेराफेरी करने के आरोप में अपर समाहर्ता ने अनुबंध पर सेवारत अंचल आपरेटर मो0 दानिश की सेवा बर्खास्त कर दी है। आरोप है कि सक्षम पदाधिकारी के निर्देश के बगैर कंप्यूटर ऑपरेटर ने दूसरे के नाम ऑनलाइन जमाबंदी कायम कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार की ओर से डीसी के पास किया गया। जिस पर डीसी ने जांच कराई। एसडीओ द्वारा जांचोपरांत इसकी पुष्टि हो गयी। लिहाजा अपर समाहर्ता ने एक साल से सेवारत दानिश की सेवा को समाप्त कर दिया। इसकी पुष्टि करते प्रभारी सीओ देवलाल उरांव ने बताया कि जांच के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...