रामपुर, जनवरी 22 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार के नेतृत्व में बुधवार को जिला कार्यालय पर एकत्र होकर टचिंग ग्राउंड के आस-पास के निवासियों ने जिला अध्यक्ष को अवगत कराया की नगर पालिका द्वारा टचिंग ग्राउंड में कचरा डाला जाता है जिसमें आए दिन आग लग जाती है जहरीला धुआं से हमें सांस लेने में बहुत दिक्कत होती है अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि 6 महीने के अंदर अंदर टचिंग ग्राउंड व तोप खाना दोनों कचरा घर शहर से बाहर चले जाएंगे। इस मौके पर फूलसिंह गंगवार,फरीद खा, सुनील मौर्य, सुशील शर्मा, सन्नी सिंह, मुशीब अली खान सहित अधिक संख्या मैं किसान व निवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...