गंगापार, जून 2 -- मेजा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपराव के गडेरिया गांव में ग्रामीणों को पेयजल के लिए बनाईं गई टंकी से पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। गडेरिया गांव निवासी विनोद कुमार यादव ने बताया कि पेयजल सप्लाई टंकी की विद्युत मोटर लगभग आज 10 वर्षों से खराब पड़ी है। बिछाई गई पाइपलाइन भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं जल निगम विभाग द्वारा इस टंकी की अनदेखी किया जा रहा है। जिसके चलते करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी ग्रामीणों को इस टंकी से पानी की सुविधा नहीं मिल रहा है।ककराही गांव निवासी रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि, जिम्मेदारों द्वारा जनता के समस्या की निदान के प्रति ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लंगड़ा गांव निवासी लोकनाथ कुशवाहा ने बताया कि हमारा गांव पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते पेयजल की...