लखीसराय, सितम्बर 24 -- लखीसराय। संग्रामपुर पंचायत में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना पूरी तरह फलॉप साबित हो रही है। चार साल पहले वार्ड क्रियांवयन प्रबंधन समिति द्वारा संग्रामपुर के सभी वार्डो में टंकी लगाया गया। लेकिन कायदे से कहीं पानी नहीं मिल पा रहे है। भीषण गर्मी के सीजन में तो यहां के लोगों को पानी जुटाना काफी मुश्किल हो गया था। खासकर आदिवासी इलाके में रहने वाले लोगों की स्थिति हमेशा से खराब रहती है। लोगों को अब भी पहले की तरह कुंआ या फिर निजी चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। पंचायत के 13 वार्ड में से एक दो को छोड़कर सब की स्थिति चिंताजनक है। वार्ड नं. 01, 02 भंडार गांव एवं 07, 08 संग्रामपुर गांव में हर घर नल जल योजना की स्थिति हद तक ठीक है, वहीं वार्ड नं.03, 04, 05, 06 के अलावा संग्रामपुर के 09, 10, 11 वार्...