हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई और कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने अपने स्थान की ओर निकल रहे हैं। कांवड़िए मटकों में गंगाजल ले जा रहे वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो टंकियां भरकर गंगाजल लेकर अपने गांव जा रहे हैं। बागपत मेरठ निवासी गौरव सैनी, आकाश सैनी ने बताया कि वह 601 लीटर गंगाजल ले जा रहे हैं। जिसमें 500 लीटर की टंकी सहित दो 50 लीटर के ड्रम और एक लीटर की बोतल में गंगाजल भरकर पहली बार पुरा महादेव की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें से गांव में भी गंगाजल लोगों को वितरित किया जाएगा। जो लोग हरिद्वार नहीं आए वह भी शिवरात्रि पर जल चढ़ा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...