संभल, जून 9 -- शहर के दो मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में नगर पालिका की टंकी में गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। इससे लोगों को रोजमर्रा के कार्य करने में परेशानी हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने नगरपालिका शिकायत कर पेयजल आूपर्ति दुरूस्त कराने की मांग की है। शहर के मोहल्ला कागजी, जारई गेट, एफआर रोड, बड़ी मस्जिद में पिछले तीन दिनों से गंदा व दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। मोहल्ला कागजी में करीब पांच दिनों से टंकी में गंदा पानी आ रह है। इससे रोजमर्रा के कार्य भी करने में परेशानी हो रही है। यहां तक कपड़े आदि धोने के काम में नहीं लाया जा रहा है। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। लोगों को कहना है कि अगर घर में किसी ने अंजाने में इसका प्रयोग कर लिया तो वह बीमार पड़ सकता है। पिछले कई दिनों से टंकियों में गंदा पानी आने के बाद भी नगरपालिका ने कोई ठो...