मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- पानी की टंकी पर कार्यरत गार्ड से मारपीट व जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरतावाला निवासी उपदेश पुत्र रामचरन जे.जे.एम. प्रोजेक्ट के तहत बनी पानी की टंकी पर गार्ड का कार्य करता है। 10 अक्तूबर की रात्रि कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर गार्ड रघुवीर सिंह एवं ,उपदेश कुमार के कपड़े उतरवाकर उनका वीडियो बना लिया और प्रत्येक से दस दस हजार रुपयों की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने दोनों के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर प्रारंभ की। जांच में घटना सत्य पाई जाने पर पुलिस टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम फैजान पुत्र मोहम्मद हनीफ निव...