आगरा, जून 28 -- सोरों में पानी की टंकी ढहने के मामले में आरोपी ठेकेदार मनोज यादव को पुलिस की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर सोरों कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुदकमा डूडा के परियोजना निदेशक सुभाषवीर राजपूत की ओर से कराया है। सीओ सिटी आचंल चौहान ने बताया कि, आरोपी ठेकेदार मनोज यादव को सहावर गेट रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभी दो और आरोपी परियोजना प्रबंधक गिरीश कुमार शर्मा व स्थानिय अभियंता विशेष कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...