आजमगढ़, सितम्बर 12 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहनगर पंचायत में गुरुवार से ही पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों में हाहाकार मच गया है। टंकी की मेन पाइप फट जाने से दो दिनों से नगर के लोग दो बूंद पानी के लिए परेशान हैं। नगर में 12 वार्ड हैं । सभी मोहल्ले में वाटर सप्लाई आपूर्ति बाधित है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पेयजल की व्यवस्था नहीं किए जाने की वजह से हैंडपंपों पर मारा-मारी मची है। पेयजल की आपूर्ति बाधित रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उमस भरी गर्मी में प्यास बुझाने के लिए लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है। अन्य कार्य तो वे किसी प्रकार से निपट जा रहे हैं, लेकिन घर के छोटे बच्चे व नई नवेली दुल्हनों के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के दुकानदार अशोक गुप्ता ,करण मद्धेशिया, अनिल कुमार, शिवदास मौर्य, अधिवक...