फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भीषण गर्मी में अधिक पानी की जरूरत है। लेकिन यहां तो बूंद बूंद पानी को गांव के लोग तरस रहे हैं। विकास खंड बढ़पुर के ग्रामसभा न्यामतपुर का ओवर हैंड टैंक का बाल्व खराब होने से पानी की सप्लाई बंद है। इससे पांच गांव के लोग प्यासे रहने को मजबूर है। शिकायत के बाद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। गांव गांव और घर घर टोटी से जल सुचारूप से पहुंचाने में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ग्रामीण ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज की। की न्यामतपुर गांव में पानी की टंकी से पानी की सप्लाई बंद है। इसको सुचारूप से शुरू कराया जाए। इसपर जल निगम ने वही रटा रटाया जवाब लिखकर शिकायतकर्ता की समस्या का निस्तारण दर्शा दिया। जबकि न्यामतपुर में बने ओवर हैड टैंक से ग्राम सभा न्यामतपुर...