कानपुर, नवम्बर 21 -- संदलपुर ब्लॉक के संदना गांव में बन रही पानी की टंकी का काम अभी पूरा भी नहीं हो पाया है, लेकिन एक तरफ की बाउंड्रीवॉल गिर गई है। इससे गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं काफी दिनों से पानी की टंकी का काम भी बंद है। आधी अधूरी बनी पानी की टंकी लोगों को मुंह चिढ़ा रही है। सरकार हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए हर ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण करवा रही है, जिससे कि सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके, लेकिन अभी भी अधिकांश ग्राम पंचायतों में बन रही पानी की टंकियां अधूरी पड़ी हुई है। ऐसे ही संदलपुर ब्लॉक के संदना गांव में आधी अधूरी पानी की टंकी ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही हैं। ग्राम पंचायत में बन रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया था। उस समय लोगों में खुशी थी कि अब जल्दी उन्हें स्वच्छ जल उ...