शामली, जुलाई 4 -- जालालाबाद। जलालाबाद देहात ग्राम सभा में हर घर जल परियोजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य सालो स ेचल रहा है। लाखों रुपए की लागत से बन रही इस टंकी का काम अब पूर्ण होना बताया जा रहा है। लाईने बिछ चुकी है टंकी तैयार परन्तु कुछ तकनीकि कारणो से ग्रामीणो को पानी की सप्लाई शुरू नही हो सकी है। जल निगम के अधिकारी टंकी से पानी की शीघ्र सप्लाई का दावा कर रहे है। लम्बे इंतजार के बाद आखिर कार जलालाबाद देहात के लोगो की पानी की समस्या का समाधान होने जा रहा है जलालाबाद देहात मे हर घर जल परियोजना के अर्न्तगत जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत करोडो की लागत से पानी की टंकी, का निर्माण कार्य जल निगम द्वारा एक वर्ष पूर्व कर दिया गया था। जिससे लगभग 500 परिवार को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने की बात की जा रही है।। टंकी निर्माण के लिए 2 करोड 70 लाख का ब...