शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- जलालाबाद क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकियों पर लगाई गई बैटरी और इन्वर्टर लगातार चोरी हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों में नूरपुर करही, कुम्हरुआ और गुरगंवा में ऑपरेटर रूम के ताले तोड़कर एक ही तरीके से उपकरण उड़ा लिए गए। तीनों स्थानों पर चौकीदारों ने बताया कि रात में नियमित तौर पर ताले बंद कर वे घर लौटे थे, लेकिन अगले दिन सुबह कमरे में पहुंचने पर बैटरी और इन्वर्टर गायब मिले। कुम्हरुआ में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे उपकरण निकाल लिए। इसी तरह गुरगंवा में भी ऑपरेटर रूम के ताले टूटे मिले और मशीनरी चोरी हो गई। नूरपुर करही में भी कुछ दिन पहले ऐसी ही वारदात हो चुकी है। चौकीदार कृष्णा यादव और संजीव पांडे ने जलालाबाद कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजीव कुमार तोमर ने कहा क...