मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- शहर के वार्ड संख्या 20 मोहल्ला कम्बल वाली गली में टंकियों से गंदा पानी आने पर गुस्साए मोहल्लेवासी नगर पालिका में पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। मोनिका ने गंदे पानी से भरी बोतल नगर पालिका ईओ को दिखाई, वहीं जलकल विभाग के जेई पर फोन न उठाने को आरोप लगाया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि वह इस समस्या से पिछले कई साल से जूझते आ रहे है। नई पाइप लाइन डलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ईओ ने मौके पर जलकल विभाग के एई और जेई को तलब किया। मोहल्ला कम्बल वाली गली में वर्ष 2024 से दूषित पानी आने की समस्या बनी हुई है। नगर पालिका के द्वारा यहां पर नई पाइप लाइन भी डाली गई है, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मंगलवार को मोहल्लेवासी नगर पालिका पहुंचे और ईओ के समक्ष कडी नाराजगी जताई। मोहल्ल...