बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएमआईएस, विद्युत प्रकरण तथा एनएचएआई से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में संपन्न हुई। बुधवार को डीएमम जसजीत कौर ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित बड़ी परियोजनाओं की सूची, उनके कार्यों की अद्यतन प्रगति सहित अन्य आवश्यक विवरण के साथ उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने जल निगम ग्रामीण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सीमावर्ती ग्रामों में निर्माणाधीन स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत टंकियों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं में विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने में अनावश्यक विलम्ब करने के कारण कार्यों प...