टिहरी, मई 28 -- जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी गढ़वाल के अधीनस्थ संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र नई टिहरी में सत्र जुलाई से दिसम्बर, 2025 तक टंकण व्यवसाय को 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस पाठ्यक्रम में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं (ग्रुप सी) का भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। टंकण व्यवसाय में अधिकतम 33 अभ्यर्थियों का चयन करना निर्धारित है। जिसके लिए इण्टरमीडिएट में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अत्यन्त आवश्यक है। प्रशिक्षण चाहने के इच्छुक अभ्यथी आगामी एक से दस जून, 2025 के मध्य किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में निःशुल्क प्रवेश-फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। आवे...