देहरादून, नवम्बर 19 -- विगत दिनों मसूरी में बरसात से आयी आपदा से क्षतिग्रस्त हो चुकी झड़ीपानी टोल बस्ती का बचाव कार्य अभी तक शुरू न करने से क्षेत्रवासियों में रोष बढ़ रहा है। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने झड़ीपानी टोल बस्ती के आपदाग्रस्त क्षेत्र में अभी तक कार्य शुरू न करने पर नाराजगी व्यक्त की। बुधवार को इस संबंध में वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसके बाद मसूरी पालिका प्रशासन जागा और पालिका ने जेसीबी लगवाकर रोड को ठीक करना शुरू कर दिया। राज्य आंदोलनकारी ने कहा कि ट्रेकिंग रूट का बनना तो नितांत आवश्यक था, पालिका का यह कार्य सराहनीय है। मगर आपदा ग्रस्त झड़ीपानी टोल बस्ती का बचाव व राहत कार्य शुरू होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने 2 माह पूर्व क्षेत्र में ड्रोन सर्वे कराया था। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि दो स...