भभुआ, मई 5 -- गांव से एक किमी. दूर स्थित कुआं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे ग्रामीण झड़पा के पांच में से चार चापाकल बंद, पांचवें के पानी का स्वाद बदला (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के झड़पा गांव में सोलर प्लांट से संचालित नल-जल योजना पिछले एक माह से बंद है। गांव में गाड़े गए पांच चापाकलों में से चार बंद हो गए हैं। पांचवें चापाकल को काफी देर चलाने के बाद एक बाल्टी पानी मिल पाता है। लेकिन, इसका पानी पीने योग्य नहीं है। इसका स्वाद खराब लगता है। आयरन की मात्रा ज्यादा है। इसलिए ग्रामीण जब कभी इस चापाकल का पानी लेते हैं, तो उससे कपड़ा व बर्तन धोने का काम करते हैं। गांव की सुमंती देवी ने बताया कि खाना पकाने, पीने व अन्य घरेलू काम करने के लिए उन्हें बर्तन लेकर एक किमी. दूर कुएं से पानी लाने जाना पड़ता है। सुबह होते ही घर की बच्चियां पानी का इं...