मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के गंगा पार झौआ बहियार में 26 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से उच्चस्तरीय पुल के निर्माण को सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उक्त जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने देते हुए बताया कि मुंगेर जिलान्तर्गत गंगा पार जमालपुर जीएन बांध से झौआ बहियार-हरिणमार-अथहसिया-गोगरी बांध रोड में 8x21 मीटर आकार का उच्चस्तरीय आरसीसी पुल बनाया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 26 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत आएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुल के अभाव में बाढ़ के दौरान दियारावासियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता था। इस पुल के निर्माण से दियारावासियों की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो जाएगा और आसपास के गांवों तथा बाजार में आवागमन सुलभ हो सकेगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना...