देवघर, जुलाई 24 -- देवघर। नगर के झौंसागढ़ी, बिलैया माय गली में हुई गोलीकांड को लेकर पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं उसी कांड में संलिप्त एक किशोर को निरूद्ध करते हुए पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह, दुमका भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी नगर के चांदनी चौक, दुखी साह रोड झौंसागढ़ी निवासी सौरभ खवाड़े है। वहीं किशोर भी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मंदिर रोड का निवासी है। वहीं पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद रिखिया थाना के रामपुर मोहल्ला निवासी अभिजीत कुमार ठाकुर नामक युवक को गोली मारी गयी थी। घटना के बाबत दर्ज प्राथमिकी में घायल की मां सुलेखा देवी ने बताया कि शिवगंगा के पास चाय दुकान पर थी, तभी बड़ी बेटी इशिका कुमार...