जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मांदे विगहा पंचायत अंतर्गत इस्माइलपुर गांव के निवासी मिथिलेश मांझी के छह वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की गुरुवार को मौत हो गई। इलाज के दौरान एक झोला छाप डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन दिए जाने के बाद मौत होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि इस संबंध में गुरुवार की देर शाम तक सिकरिया थाने की पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। सिकरिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी व्यक्ति के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। उक्त मासूम की मौत के संबंध में आरोप लगाया गया है बच्चे की तबीयत खराब हुई थी। एक झोलाछाप डॉक्टर उसे देखने उसके घर पर आए थे। एक इंजेक्शन लगाया गया था। यह भी बताया गया है कि ऊक्त मासूम साइकिल से गिर गया था और उसे गहरी चोट लगी थी। ल...