साहिबगंज, नवम्बर 29 -- कोटालपोखर। प्रखंड के कोटालपोखर व श्रीकुड बाजार मयूरकोला, पथरिया पलाबोना, सहित अन्य गांव में बिना डग्स लाइसेंस के खुलेआम चलाया जा रहा है । गांव के अधिकांश अधिकांश झोला छाप ग्रामीण डॉक्टर बिना लाईसेंस के गांव में घूमघूम कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं । कई झोला छाप डॉक्टर क्लीनिक खोल खुलेआम दवा बेच रहे हैं। सुगर बीपी , टाइफाइड, मलेरिया जैसी बीमारी का इलाज कर रहे हैं। जब मरीज की हालत बिगड़ने लगती है तो ऐसे झोलाछाप डॉक्टर उसे हायर सेंटर जाने की सलाह देते हैं। गरीब व मजदूर तबके के लोग इन झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई बर्बाद कर देते हैं। इसबीच स्वास्थ्य विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि समय-समय पर सूचना मिलने पर झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होती है। दवा बेचने के लिए दुकान में फार्रासिस्ट व लाइसेंस ...