सीतापुर, सितम्बर 7 -- मछरेहटा, संवाददाता। मछरेहटा के जलालपुर मार्ग पर झोलाछाप से इलाज करने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। इसे लेकर परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाया है। मछरेहटा से जलालपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक में उपरहितापुर निवासी राम मिलन अपने भाई नवीन उम्र 17 वर्ष को बुखार का इलाज कराने के लिए गए। जहां झोलाछाप सुबह 10 बजे से 4 बजे शाम तक इलाज किया गया हालत गंभीर होने पर जवाब दे दिया। कहा सीतापुर ले जाओ। परिजन सीतापुर लिए जा रहे थे, मछरेहटा कस्बे से दो किलोमीटर पर मिर्जापुर उत्तरी के पास नवीन ने दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर कमलेश कुमार ने बताया शिकायत अभी नहीं आई। झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। भाई मिलन ने बताया सुबह आठ बजे से तीन बजे दो सुई एक बोतल चढ़ाकर ...