औरैया, नवम्बर 15 -- स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अजीतमल और अटसू क्षेत्र में झोलाछाप व अपंजीकृत चिकित्सा इकाइयों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। अभियान की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में संचालित कई अवैध क्लीनिकों और पैथोलॉजी संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और फरार हो गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार व विभागीय टीम ने कई क्लीनिकों और पैथोलॉजी सेंटरों का औचक निरीक्षण कर पंजीकरण, लाइसेंस और आवश्यक अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण के दौरान मॉ पैथोलॉजी अजीतमल, संजीवनी क्लीनिक अजीतमल रोड अटसू तथा श्याम बाबू बल्लापुर की इकाइयों में पंजीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले। टीम ने तीनों संचालकों को नोटिस जारी कर 17 नवम्बर तक अनिवार्य अभिलेख...