गंगापार, जून 18 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा में इन दिनों झोलाछाप पशु चिकित्सकों की भरमार हो गयी है। इस संबंध में पशु पालन विभाग झोलाछाप पशु चिकित्सकों से पशुओं को बचाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने नोटिस जारी कर झोलाछाप/अप्रशिक्षित लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। विभाग अधिकारियों के अनुसार झोलाछाप/अप्रशिक्षित लोगों के गलत इलाज से मवेशियों की मौतें हो रही हैं, जिससे पशुपालकों और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके लिए पशु चिकित्सक लोहारी डॉ. सत्य प्रकाश ने पशुपालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने मवेशियों के इलाज और टीकाकरण के लिए अस्पताल लाएं अथवा किसी प्रशिक्षित व्यक्ति से चिकित्सकीय कार्य कराएं। इसके अलावा पशु पालन विभाग द्वारा नोटिस के माध्यम से यह भी निर्देश जारी किया ग...