अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों के मामले को मुख्यमंत्री सूचना सेल ने गंभीरता से लेते हुए सीएमओ से विस्तृत आख्या तलब की। सीएमओ द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में सघन अभियान और कार्रवाई के दावे तो किए गए हैं, लेकिन आख्या में ठोस विवरणों के अभाव ने इसे लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सूचना सेल के संज्ञान के बाद सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन को भेजी गई आख्या में कहा गया है कि जिले में झोलाछाप चिकित्सकों और बिना पंजीकरण संचालित अस्पतालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में अब तक 52 संदिग्ध चिकित्सीय इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से कई को सील किया गया और कुछ को नोटिस जारी किए गए हैं...