बरेली, अगस्त 10 -- समुदाय विशेष की युवती के साथ फेसबुक पर स्टेटस लगाने वाले झोलाछाप के खिलाफ आईटी एक्ट और आत्महत्या को उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की निगरानी में युवती को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। सीबीगंज क्षेत्र निवासी समुदाय विशेष की 24 वर्षीय युवती ने शुक्रवार दोपहर अपने ही घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में युवती के भाई ने गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप नरेंद्र राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि बहन एक-दो बार नरेंद्र के क्लीनिक पर दवाई लेने गई तो घर का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन करके परेशान करने लगा। उन्होंने कई बार समझाया लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद नरेंद्र नहीं माना और उनकी बहन को लगातार परेशान करता रहा। गुरुवार को न...